Cameron Green : The Best Young talent after Ricky Ponting selected in Test Squad| वनइंडिया हिंदी

2020-11-12 34

Australian cricket icon Greg Chappell has lavished praise upon emerging West Australian Cameron Green, describing him as the best batting talent since Ricky Ponting. Speaking only hours before Green was included in Australia’s white-ball squad for the first time for the upcoming series against India, Chappell said the 21-year-old could spearhead the Ashes campaign next year. Being compared to Ponting, recognised as arguably the best homegrown batsman since Don Bradman, is huge praise.

ऑस्ट्रेलिया ने आगामी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरिज के लिए टीम का एलान किया है. इसमें कुछ बाये चेहरे को भी मौका मिला है. जो इस बार भारत के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेल सकता है. एक नाम कैमरन ग्रीन का है. जो इस समय चर्चा का मुख्य केंद्र बना हुआ है. खबर ये है कि कैमरन ग्रीन को पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने चयन किया है. और ये खिलाड़ी भविष्य का सितारा है. आने वाले समय में कैमरन ग्रीन इंटरनेशनल क्रिकेट में खूब नाम कमाएगा. इसके पीछे की वजह ये है कि बल्लेबाजी लाजवाब करते हैं और गेंदबाजी भी. ऑलराउंडर हैं और घरेलू क्रिकेट में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं.


#CameronGreen #Australia #AUSvsIND